मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत प्राधिकरण के सशक्तिकरण के संबंध में संविदा आधार पर मानव संसाधन की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस विभाग के विज्ञापन क्रमांक ए-15/एमपीएसडीएमए/2016/581 दिनांक 17.01.2017 को निरस्त करते हुए, एतद् द्वारा उक्त योजना के अंतर्गत 05 जिला सलाहकार-आपदा प्रबंधन (समेकित कुल वेतन रुपये 40,000/- प्रतिमाह) के संविदा पदों की पूर्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र mponline के माध्यम से पुनः आमंत्रित किये जाते हैं। परियोजना की आवश्यकतानुसार पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

विस्तृत विज्ञापन में दर्शाई गई अर्हताएँ पूरी करने वाले उम्मीदवारों की आपदा प्रबंधन क्षेत्र में कार्यानुभव (शासकीय/अर्धशासकीय पद पर कार्यानुभव एवं अशासकीय पद पर कार्यानुभव) के आधार पर mponline द्वारा मेरिट सूची बनाई जावेगी एवं पदों की संख्या के दस गुना उम्मीदवारों को अनुभव के आधार पर शॉर्ट लिस्ट कर दिनांक 31 मार्च, 2017 को मेरिट सूची https://www.mponline.gov.in में प्रकाशित की जावेगी। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए दिनांक 03 अप्रैल, 2017 को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना पड़ेगा।
आवेदक निर्देशों एवं नियमों को विस्तृत विज्ञापन उपरोक्त वर्णित वेबसाइट पर अवश्य देखें और विस्तृत विज्ञापन पढ़ने के पश्चात ही उपरोक्त पद हेतु आवेदन करें। इस विभाग के विज्ञापन क्रमांक ए-15/एमपीएसडीएमए/2016/581 दिनांक 17.01.2017 के विरुद्ध आवेदन प्रस्तुत कर चुके उम्मीदवार कृपया उपरोक्तानुसार पुनः आवेदन प्रस्तुत करें एवं पूर्व में mponline को दिया गया आवेदन शुल्क mponline के माध्यम से वापिस प्राप्त करें, जिस हेतु mponline को इस विभाग द्वारा सूचित किया जा चुका है।
Edited by: Editor