गृह मंत्रालय (भारत सरकार)
आईटीबीपी में आशुलिपिक और अनुसचिवीय कर्मचारी की भर्ती
भारतीय नागरिकों से आईटीबी पुलिस (आईटीबीपी) में निम्नलिखित पदों को भरने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं:
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनोग्राफर): 25 पद
हेड कांस्टेबल (शैक्षणिक एवं तनाव सलाहकार): 50 पद
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय): 131 पद
आयु: 18-25 साल
आवेदन कैसे करें: निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2014 को या उससे पहले भेजा जाना चाहिए ( दूर दराज के क्षेत्रों के उमिद्वारो के लिए अंतिम तिथि 07/04/2014 है -)
चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन फार्म और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले प्रमाण पत्र की जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा विस्तार से देखे
https://itbpolice.nic.in/eKiosk/writeReadData/RectAd/SI_Stn_ESC_CM.pdf
Edited by: Editor