कार्यालय कमिश्नर, भोपाल संभाग - भोपाल डी-ब्लॉक, पुराना सचिवालय, भोपाल दूरभाष : 0755-2540399, फैक्स : 0755-2540772, ई-मेल : commbho@nic.in
विज्ञप्ति
आयुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग, भोपाल में कार्यालय सहायक सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 01 रिक्त (संविदा) पद, पारिश्रमिक 10,000/- रुपये प्रतिमाह पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद से संबंधित अर्हताएं, आयु सीमा, संविदा शर्तें एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की विस्तृत जानकारी आयुक्त कार्यालय, भोपाल संभाग, भोपाल की वेबसाइट https://bhopaldivision.nic.in पर देखी जा सकती है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2017 है।
पंडित " विशाल " दयानंद शास्त्रीजी प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध वास्तु , ज्योतिष और हस्तरेखा विशेषज्ञ है। इन्हे वास्तुरत्न , ज्योतिष सम्राट , ज्योतिष मारमांद्य, ज्योतिष श्री , ज्योतिष भास्कर, ज्योतिष वराहमिहिर, ज्योतिष दिव्य भास्कर आदि कई खिताबों से सम्मानित किया गया है !! पंडित जी ने मध्य प्रदेश में वैदिक विद्यालय" संस्कृत चतुर्वस" की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है साथ ही पंडित जी भारत और नेपाल में 200 से अधिक ज्योतिष , वास्तु शिविर की एक प्रमुख आयोजक रहे है....