
मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड भोपाल के अंतर्गत संभावित रिक्तियां 16 संविदा उपयंत्री सिविल के पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र
दिनांक 20 नवम्बर, 2017 को सायंकाल 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। कार्पोरेशन संभाग के अंतर्गत संचालित 13 संभागों में आवश्यकतानुसार किसी भी संभाग में कार्य हेतु संविदा नियुक्ति की जा सकेगी। संचालित 13 परियोजना संभाग क्रमशः (1) भोपाल क्रमांक-1, (2) भोपाल क्रमांक-2, (3) भोपाल क्रमांक-3, (4) सागर, (5) रीवा, (6) जबलपुर क्रमांक-1, (7) जबलपुर क्रमांक-2, (8) बालाघाट, (9) ग्वालियर क्रमांक-1, (10) ग्वालियर क्रमांक-2, (11) उज्जैन, (12) इंदौर संभाग क्र. 1, (13) इंदौर संभाग क्रमांक-2 के अंतर्गत 51 जिलों की पुलिस इकाईयों एवं 23 वि.स.बल वाहिनियाँ के अंतर्गत सिविल कार्यों के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है :-
नोट :- (1) भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित क्षैतिज आरक्षण प्रणाली अनुसार दिया जावेगा एवं अनुपलब्धता पर क्षैतिज आरक्षण संवर्ग से पद भरे जावेंगे। (2) विज्ञापन की शर्तें, चयन नीति कार्पोरेशन की वेबसाइट
https://www.mpphe.net पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।