ताजा नौकरियाँ
Loading...

Subscribe Email

जॉब नोर्टिफिकेशन अपने ईमेल पर पाए


Most Applied Jobs

म.प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में संविदा उपयंत्री हेतु संविदा नियुक्ति

म.प्र. पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड में संविदा उपयंत्री हेतु संविदा नियुक्ति-Mp-Contract-appointment-for-contractual-deputy-in-Police-Housing-Corporation-Ltd.मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम लिमिटेड भोपाल के अंतर्गत संभावित रिक्तियां 16 संविदा उपयंत्री सिविल के पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 20 नवम्बर, 2017 को सायंकाल 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। कार्पोरेशन संभाग के अंतर्गत संचालित 13 संभागों में आवश्यकतानुसार किसी भी संभाग में कार्य हेतु संविदा नियुक्ति की जा सकेगी। संचालित 13 परियोजना संभाग क्रमशः (1) भोपाल क्रमांक-1, (2) भोपाल क्रमांक-2, (3) भोपाल क्रमांक-3, (4) सागर, (5) रीवा, (6) जबलपुर क्रमांक-1, (7) जबलपुर क्रमांक-2, (8) बालाघाट, (9) ग्वालियर क्रमांक-1, (10) ग्वालियर क्रमांक-2, (11) उज्जैन, (12) इंदौर संभाग क्र. 1, (13) इंदौर संभाग क्रमांक-2 के अंतर्गत 51 जिलों की पुलिस इकाईयों एवं 23 वि.स.बल वाहिनियाँ के अंतर्गत सिविल कार्यों के लिए इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है :-
. क्र.
विज्ञापित पद का नाम
संख्या
रोस्टर के अनुसार आरक्षित पद
योग्यता
01.
संविदा उपयंत्री (सिविल)
16
अनारक्षित-08
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्रीधारी अथवा डिप्लोमाधारी। डिग्रीधारी को डिग्री के अंतिम वर्ष के कुल प्राप्तांक का 90ऽ एवं डिप्लोमाधारी को अंतिम वर्ष के कुल प्राप्तांक का 70ऽ मार्क्स की गणना के साथ अनुभव एवं आटोकेड अथवा पोस्ट ग्रेज्युएशन के लिए निर्धारित क्रमशः 5 : 5 अंक एवं अनुभव के लिए 05 अंकों सहित कुल 100 अंकों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
अनु. जाति-02
अनु. जनजाति-04
अ.पि.व.-02
नोट :- (1) भूतपूर्व सैनिकों, महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित क्षैतिज आरक्षण प्रणाली अनुसार दिया जावेगा एवं अनुपलब्धता पर क्षैतिज आरक्षण संवर्ग  से पद भरे जावेंगे। (2) विज्ञापन की शर्तें, चयन नीति कार्पोरेशन की वेबसाइट https://www.mpphe.net  पर देखा एवं डाउनलोड किया जा सकता है।
अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक
Edited by: Editor
हिंदी में यहाँ लिखे

मध्यप्रदेश नौकरियाँ (MP Jobs)

राज्य लोक सेवा आयोग (PSC)

सरकारी नौकरियां (GOVT.)

बैंक नौकरियां (BANK)

तकनीकी नौकरियाँ (Technical-IT Jobs)

संघ लोक सेवा आयोग / एसएससी (UPSC/SSC)

रक्षा नौकरियां (DEFENSE)

रेलवे नौकरियां (RAILWAY)

 
Copyright © 2025 Asha News