ताजा नौकरियाँ
Loading...

Subscribe Email

जॉब नोर्टिफिकेशन अपने ईमेल पर पाए


Most Applied Jobs

जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल


जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल

क्रमांक/ 10702 /सामान्य-स्थापना/ 2015 भोपाल, दिनांक 25 . 06 . 2015
विज्ञप्ति
म.प्र. शासन, जेल विभाग के अधीन जिला जेल बैतूल एवं जिला जेल, धार पर बन्दियों हेतु स्थापित निम्नलिखित आई.टी.आई. में प्रशिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता को अधिकतम 11 माह हेतु रुपये 110 /- प्रतिघंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) या रुपये 10 , 000 /- मासिक (अधिकतम) मानदेय पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। संस्था/पदों/आरक्षण/शैक्षणिक अर्हता का विवरण निम्नानुसार है :-
क. आई.टी.आई. का नाम व्यवसाय (ट्रेड)/पद का नाम आरक्षण
UR SC ST OBC
1 . जिला जेल, बैतूल सुपरवाईजर 01 - - -
कारपेंटर - - - 01
वायरमेन 01 - - -
ट्रेक्टर मैकेनिक 01 - - -
इंजीनियरिंग ड्राइंग/गणित - - 01 -
सामाजिक अध्ययन - 01 - -
2 . जिला जेल, धार सुपरवाईजर 01 - - -
कारपेंटर - - 01 -
वायरमेन 01 - - -
ट्रेक्टर मैकेनिक 01 - -  
इंजीनियरिंग ड्राइंग/गणित - 01 - -
सामाजिक अध्ययन - - - 01
व्यवसाय (ट्रेड)/पद का नाम शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता
सुपरवाईजर 1 . हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठ्यक्रम में 11 वीं। 2 . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा। 3 . औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/ केन्द्र में कार्य का कम से कम 05 वर्ष का व्यावहारिक अनुभव। 4 . दूसरे के कार्यों के पर्यवेक्षण की योग्यता होनी चाहिए।
कारपेंटर 1 . हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठ्यक्रम से 11 वीं। 2 . संबंधित व्यवसाय में अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परिषद से अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण या राष्ट्रीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मैन्यूफेक्चरिंग इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा। 3 . संबंधित व्यवसाय में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
वायरमेन 1 . हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठ्यक्रम से 11 वीं। 2 . संबंधित व्यवसाय में अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परिषद से अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण या राष्ट्रीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा। 3 . संबंधित व्यवसाय में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
ट्रेक्टर मैकेनिक 1 . हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठ्यक्रम से 11 वीं। 2 . संबंधित व्यवसाय में अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परिषद से अखिल भारतीय/राज्य व्यव्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण या राष्ट्रीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा। 3 . संबंधित व्यवसाय में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव। 4 . लाईट मोटर व्हीकल का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
इंजीनियरिंग 1 . हाईस्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठ्यक्रम से 11 वीं (गणित, भौतिक शास्त्र ड्राइंग/गणित एवं रसायन शास्त्र लेकर) 2 . संबंधित व्यवसाय में अखिल भारतीय/राज्य व्यवसायिक परिषद से अखिल भारतीय राज्य व्यावसायिक परीक्षा उत्तीर्ण या राष्ट्रीय शिक्षुता परीक्षा उत्तीर्ण या एन.ए.सी. या ड्राफ्टसमेन मैकेनिकल व्यवसाय या मैकेनिक इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से डिग्री/डिप्लोमा। 3 . व्यवसाय से संबंधित कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
सामाजिक अध्ययन 1 . समाज शास्त्र/मनोविज्ञान विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री। 2 . यद्यपि अनुभव अनिवार्य नहीं किन्तु अध्यापन कार्य में अनुभवधारी आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
नोट :- 1 . पात्र इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता/जाति प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित सीधे संबंधित अधीक्षक, जिला जेल, बैतूल/धार को 15 जुलाई, 2015 शाम 5 . 00 बजे तक प्रस्तुत करें। 2 . प्रत्येक पद के विरुद्ध एक से अधिक उपयुक्त पाये गये आवेदकों को सूचीबद्ध किया जायेगा तथा आंकलन की वरियता अनुसार उन्हें समय-समय पर लेक्चर देने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।

जेल उप महानिरीक्षक (स्था.)
मध्यप्रदेश भोपाल
Edited by: Editor
हिंदी में यहाँ लिखे

मध्यप्रदेश नौकरियाँ (MP Jobs)

राज्य लोक सेवा आयोग (PSC)

सरकारी नौकरियां (GOVT.)

बैंक नौकरियां (BANK)

तकनीकी नौकरियाँ (Technical-IT Jobs)

संघ लोक सेवा आयोग / एसएससी (UPSC/SSC)

रक्षा नौकरियां (DEFENSE)

रेलवे नौकरियां (RAILWAY)

 
Copyright © 2025 Asha News