क्रमांक/स्था./2015-16 | शहडोल, दिनांक......................... |
गेस्ट फेकल्टी के चयन विज्ञापन निःशक्तजनों हेतु विशेष भर्ती अभियान वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 30.09.2015 |

क्र. | पदनाम | वर्ग | निःशक्तजनों के लिए रिक्त पदों की संख्या |
शैक्षणिक योग्यता/ अनुभव | पद का वेतनमान |
वॉक-इन इंटरव्यू हेतु आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने के लिये निर्धारित तिथि व समय | |||
विकलांग | योग | ||||||||
अस्थि बाधित |
श्रवण बाधित |
दृष्टि बाधित |
|||||||
1. | सहायक ग्रेड-3 |
अनुसूचित जनजाति |
01 | - | - | 01 | अनिवार्य योग्यता :- 1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल अथवा मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं से हा.से. परीक्षा हायर सेकेण्डरी स्कूल (पुरानी प्रणाली) अथवा सर्टिफिकेट परीक्षा (10अ2) प्रणाली में उत्तीर्ण होना चाहिये। 2. मध्यप्रदेश शीर्घलेखक तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद बोर्ड से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण हो या म.प्र. शासन द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थाओं से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए अथवा म.प्र. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल से 30 शब्द प्रतिमिनट की गति से कम्प्यूटर टायपिंग दक्षता प्रमाण-पत्र। 3. निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थाओं में से किसी एक संस्था से कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है : 1. यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा 2. यू.जी.सी. द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा 3. डी.ओ.ई.ए.सी.सी. से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा। 4. शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मॉर्डन ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स। 5. शासकीय आई.टी.आई. द्वारा एक वर्षीय कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) प्रमाण-पत्र। |
5200- 20200/- +1900 ग्रेड-पे |
1. आवेदन-पत्र जमा करने की तिथि 30 सितम्बर 2015 पूर्वान्ह 11.00 से 1.00 बजे तक। 2. पूर्वान्ह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक आवेदन- पत्रों की जांच। 3. वॉक-इन- इंटरव्यू अपरान्ह 3.00 बजे से |
आवेदन करने हेतु आवश्यक निर्देश :-
1. आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में होना आवश्यक है। अपूर्ण एवं गलत भरे हुए आवेदन-पत्रों को निरस्त कर दिया जावेगा। 2. आवेदन-पत्र के साथ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची की पठनीय प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। सहायक ग्रेड-3 के लिए निर्धारित योग्यता :- 1. हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण। 2. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से हिन्दी मुद्रलेखन उत्तीर्ण/30 शब्द प्रतिमिनिट की गति से व्यापम द्वारा प्रदाय कम्प्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र। 3. यू.जी.सी. से संबद्ध मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थाओं से एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 3. आवेदन-पत्र डाक से अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त नहीं किये जावेंगे। संबंधित आवेदक अपने आवेदन-पत्र दिनांक 30.09.2015 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण शहडोल में स्वतः उपस्थित होकर निर्धारित स्थान/काउंटर पर प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों की संवीक्षा पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 1.00 बजे तक जांच एवं संवीक्षा के पश्चात अपरान्ह 3.00 बजे से चयन/साक्षात्कार समिति द्वारा वॉक-इन-इंटरव्यू लिया जावेगा। दिनांक 30.09.2015 को दोपहर 1.00 बजे के पश्चात उपस्थित होने वाले आवेदकों के आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे तथा उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जावेगा, जिसके लिए आवेदक स्वतः उत्तरदायी होंगे। 4. आवेदक का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 5. आवेदन-पत्र के साथ मेडिकल बोर्ड से जारी निःशक्तता प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र योग्यताओं से संबंधित प्रमाण-पत्र एवं रोज़गार कार्यालय के जीवित पंजीयन की स्व-प्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य है। 6. आवेदक को साक्षात्कार हेतु किसी प्रकार का मानदेय अथवा यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 7. वैवाहिक अभ्यर्थियों की स्थिति में पुरुष वर्ग के लिए 21 वर्ष की आयु तथा महिलाओं के लिए 18 वर्ष की आयु में विवाहित हुए उम्मीदवार को पात्र माना जावेगा। ऐसे उम्मीदवार जो विवाह के लिए नियत आयु के पूर्व विवाह किये होंगे। पात्र नहीं माने जावेंगे। 8. जिस आवेदक के 2 से अधिक जीवित संतान हो, जिसमें एक का जन्म 26 जनवरी 2001 या उसके पश्चात हुआ हो वे उम्मीदवार नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे। 9. अनुसूचित जनजातियों के लिए विशेष उपबंध के अंतर्गत जिला श्योपुर, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, भिण्ड, शिवपुरी, गुना तथा अशोकनगर में सहरिया आदिम जनजाति जिला मण्डला, डिण्डोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट तथा अनूपपुर के बैगा आदिम जनजाति तथा जिला छिंदवाड़ा के तामिया, विकासखण्ड में भारिया, जनजाति द्वारा आवेदन करने पर विहित की गई न्यूनतम अर्हता रखता है, तो वो भर्ती से संबंधित प्रक्रिया का अनुसरण किये बिना अर्हता प्राप्त पद पर नियुक्ति के पश्चात रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी। 10. अन्य विशेष जनजाति के संबंध में आवेदन-पत्र के ऊपरी भाग पर लाल स्याही से बड़े अक्षरों में विशेष जनजाति तथा कोष्टक में जाति का उल्लेख करें।
उम्मीदवार की आयु दिनांक 01.01.2015 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। आरक्षित प्रवर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है, उक्त अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार निःशक्त उम्मीदवारों को नियमानुसार 10 वर्ष की छूट रहेगी। आवेदन-पत्र हेतु आवश्यक शर्तें एवं महत्वपूर्ण जानकारी तथा आवेदन-पत्र का निर्धारित प्रारूप कलेक्टर जिला शहडोल की वेबसाइट https://www.shahdol.nic.in के डाउनलोड की जा सकती है। 11. चयनित उम्मीदवार का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन करवाया जावेगा। अनुकूल नहीं पाये जाने पर नियुक्ति बिना कारण बताये निरस्त की जा सकेगी। 12. उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शर्त पर अस्थाई रूप से सेवायें घोषित की जावेंगी।
उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण
जिला शहडोल, म.प्र.
Edited by: Editor