ताजा नौकरियाँ
Loading...

Subscribe Email

जॉब नोर्टिफिकेशन अपने ईमेल पर पाए


Most Applied Jobs

सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय धार में भर्तियां

सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक
जिला चिकित्सालय धार (म.प्र.)

क्रमांक/शहरी वा./2015/508 धार, दिनांक 23.09.2015
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत धार नगर पालिका के अंतर्गत चिन्हित मलिन बस्ती क्षेत्र में शहरी आशा का चयन किया जाना है इस हेतु निम्नांकित अर्हताधारी महिलाओं से विज्ञापन प्रकाशन होने के 15 दिवस में सी.पी.एम. यूनिट जिला भोज चिकित्सालय में आमंत्रित किये जाते हैं :-
क्र. वार्ड क्रमांक क्षेत्र का नाम रिक्त पदों की संख्या
1. 02 महेश कॉलोनी धार 1
2. 03 डाबरी 1
3. 04 हाथीस्थान 1
4. 05 ब्रम्हाकुण्डी 1
5. 05 संजय नगर 1
6. 08 शरद नगर 1
7. 13 पिजारवाड़ी 1
8. 14 पिजारवाड़ी 1
9. 19 मोमिनवाड़ी 1
10. 25 इमलीवन 1
11. 25 गांधी कॉलोनी 1
12. 26 खानपुरा 1
13. 29 मतलबपुरा 1
14. 29 छत्रीपाल 1
1. आयु 23-45 वर्ष की विवाहित महिला (तलाकशुदा/परित्यक्ता/विधवा महिला) को प्राथमिकता दी जावेगी।
The-civil-surgeon-main-hospital-district-hospital-superintendent-edge-recruitment-dhar-2015-सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय धार में भर्तियां 2. उल्लेखित वार्ड से अर्हताधारी महिला 10वीं उत्तीर्ण या 12वीं उत्तीर्ण (जीव विज्ञान से उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जावेगी)। 3. चयनित शहरी आशा कार्यकर्ता को कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि की पात्रता होगी। आवेदिका अपना आवेदन जिसमें फोटो, पिता/पति का नाम, पूर्ण पता, शैक्षणिक योग्यता, उल्लेखित वार्ड जहां आवेदिका निवास करती है निवासी प्रमाण-पत्र एवं वांछनीय दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें।
अपूर्ण अथवा विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति को यह अधिकार होगा कि किसी भी समय चयन प्रक्रिया अथवा आदेश निरस्त कर सकते हैं साथ ही इस विज्ञप्ति में पदों की संख्या कम या ज्यादा करने का अधिकार भी सुरक्षित है।
सिविल सर्जन सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक
जिला चिकित्सालय धार (म.प्र.)
Edited by: Editor
हिंदी में यहाँ लिखे

मध्यप्रदेश नौकरियाँ (MP Jobs)

राज्य लोक सेवा आयोग (PSC)

सरकारी नौकरियां (GOVT.)

बैंक नौकरियां (BANK)

तकनीकी नौकरियाँ (Technical-IT Jobs)

संघ लोक सेवा आयोग / एसएससी (UPSC/SSC)

रक्षा नौकरियां (DEFENSE)

रेलवे नौकरियां (RAILWAY)

 
Copyright © 2025 Asha News