कार्यालय प्राचार्य
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विभिन्न विभागों में अध्यापन कार्य तथा अन्य कार्यों हेतु अतिथि विद्वानों/टेली ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर हेतु पूर्ण रूप से संविदा पर अस्थाई रूप से निर्धारित दर पर निम्नानुसार पदों के लिए सत्र 2015-16 हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
1. आवेदन-पत्र प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ म.प्र. के नाम से प्रेषित किए जाएं। लिफाफे के ऊपर पद का नाम/पूर्ण पता/मोबाइल नम्बर/टेलीफोन नम्बर अवश्य लिखें।
2. अतिथि विद्वानों (सहायक प्राध्यापक) का चयन राज्य शासन द्वारा अतिथि विद्वानों के चयन के लिए निर्धारित मानदण्डों के आधार पर किया जावेगा। 3. टेली ऑपरेटर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजीडीसीए या डीसीए का डिप्लोमा अनिवार्य है, साथ ही हिन्दी टाइपिंग का प्रमाण-पत्र अनिवार्य है एवं अंग्रेजी टाइपिंग आना चाहिये। 4. कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं टेली ऑपरेटर की दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत टाइपिंग स्पीड, कम्प्यूटर संचालन जिसके अंतर्गत ई-मेल, प्रोग्रामिंग, वेबसाइट इंटरनेट ऑपरेटिंग आदि का टेस्ट लिया जावेगा। जिसमें शैक्षणिक अंक 50 प्रतिशत तथा परीक्षा अंक 50 प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची बनाई जावेगी। 5. आवेदनकर्ता को निश्चित मानदेय में निर्धारित व्यवस्था के अनुसार प्रतिदिन कार्य करने की बाध्यता रहेगी1 6. उपरोक्त सभी पद पूर्णतः अस्थाई होकर 59 दिवस के लिये आमंत्रित होंगे एवं मध्यप्रदेश शासकीय सेवा का भाग न होकर नियत पारिश्रमिक मानदेय के आधार पर है। जो बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त किये जा सकेंगे। कार्य संतोषजनक नहीं होने पर आमंत्रित पद से कार्यमुक्त कर दिया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। 7. आवेदन-पत्र पर आवश्यक विवरण दर्शाते हुए सम्पूर्ण आवश्यक प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करते हुए प्रेषित करें तथा आवेदक फोटो आवश्यक चस्पा करें। 8. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव जनभागीदारी समिति को चयन प्रक्रिया निरस्त करने अथवा संशोधित करने का समस्त वैधानिक अधिकार रहेगा। 9. संबंधित पद में शासकीय महाविद्यालयों में कार्य कर चुके आवेदकों को अनुभव के प्रत्येक 01 वर्ष के चार अंक प्रदान किये जायेंगे तथा अधिकतम 16 अंक रहेंगे। 10. आवेदन-पत्र विज्ञापन जारी होने के 10 दिन के भीतर तक महाविद्यालय को कार्यालयीन समय तक प्राप्त हो जाना चाहिए। अपूर्ण एवं समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। प्राचार्य का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्राचार्य/सचिव शास. स्नात. महाविद्यालय, झाबुआ (म.प्र.) |
मध्यप्रदेश,
सरकारी,
MP
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में अतिथि विद्वानों/टेली ऑपरेटर/कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती
मध्यप्रदेश,
रक्षा,
DEFENSE
जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
म.प्र. शासन, जेल विभाग के अधीन जिला जेल बैतूल एवं जिला जेल, धार पर बन्दियों हेतु स्थापित निम्नलिखित आई.टी.आई. में प्रशिक्षण कार्य हेतु अतिथि व्याख्याता को अधिकतम 11 माह हेतु रुपये 110 /- प्रतिघंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) या रुपये 10 , 000 /- मासिक (अधिकतम) मानदेय पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। संस्था/पदों/आरक्षण/शैक्षणिक अर्हता का विवरण निम्नानुसार है :-
व्यवसाय (ट्रेड)/पद का नाम शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता
नोट :- 1 . पात्र इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता/जाति प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित सीधे संबंधित अधीक्षक, जिला जेल, बैतूल/धार को 15 जुलाई, 2015 शाम 5 . 00 बजे तक प्रस्तुत करें। 2 . प्रत्येक पद के विरुद्ध एक से अधिक उपयुक्त पाये गये आवेदकों को सूचीबद्ध किया जायेगा तथा आंकलन की वरियता अनुसार उन्हें समय-समय पर लेक्चर देने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जेल उप महानिरीक्षक (स्था.) मध्यप्रदेश भोपाल |
मध्यप्रदेश,
MP
क्रमांक ..../ 2015 दिनांक 23.06.2015
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा संचालित स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों हेतु सत्र 2015 - 16 में अतिथि विद्वानों/प्रयोगशाला तकनीशियन/कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिये आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। चयन प्रक्रिया तथा अर्हता उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा घोषित नियमों के अन्तर्गत रहेगी। पाठ्यक्रमों के पदों का सम्पूर्ण विवरण उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट highereducation.mp.gov.in पर उपलब्ध है। पात्रता रखने वाले सभी आवेदक वेबसाइट से पदों के विवरण की जानकारी प्राप्त कर विज्ञापन प्रकाशन की तिथि के 10 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से अपने आवेदन महाविद्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय में डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।
अतिथि विद्वानों एवं तकनीकी सहायकों के चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रण
कार्यालय प्राचार्य एवं सचिव,
जनभागीदारी समिति शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (उत्कृष्ट) महाविद्यालय,
उज्जैन (म.प्र.)
E-mail : heggpgcujj@mp.gov.in, principalgdcujjain@yahoo.co.in,
Ph. : 0734-2530866
क्रमांक ..../ 2015 दिनांक 23.06.2015

प्राचार्य एवं सचिव, जनभागीदारी समिति
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उज्जैन
दिल्ली,
रेलवे,
सरकारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी)
(सरकार के एक संयुक्त उद्यम है. भारत और सरकार की. दिल्ली)
फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड,
नई दिल्ली - 110001, भारत
डीएमआरसी में आईटीआई / डिप्लोमा इंजीनियर्स / स्नातकों की आवश्यकता
डीएमआरसी डीएमआरसी में 1194 निम्नलिखित पदों के लिए युवा, गतिशील उमीदवारो से आवेदन आमंत्रित:
स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर: 98 पदों,
वेतनमान: Rs.13500-25520
ग्राहक संबंध सहायक: 234 पदों,
वेतनमान: रु. 10,170-18,500
जूनियर इंजीनियर्स: 292 पदों (इलैक्ट्रिकल-89, इलेक्ट्रॉनिक्स-136, मैकेनिकल -35, सिविल-320,
वेतनमान: Rs.13500-25520
देखरेख: 570 पदों,
वेतनमान: 8000-14140
आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए डीएमआरसी वेबसाइट पर 11/03/2014 से 15/04/2014 ऑनलाइन आवेदन करे . आवेदन का प्रिंट आउट 22/04/2014 को या उससे पहले वांछित आवेदन शुल्क के साथ भेज दिया जाना चाहिए.
विवरण और ऑनलाइन आवेदन प्रारूप के लिए.देखे
https://eapplynew.com/dmrc2014/pages/dmrcindex.htm
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) डिप्लोमा इंजीनियर्स कि भर्ती
(सरकार के एक संयुक्त उद्यम है. भारत और सरकार की. दिल्ली)
फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड,
नई दिल्ली - 110001, भारत
डीएमआरसी में आईटीआई / डिप्लोमा इंजीनियर्स / स्नातकों की आवश्यकता
डीएमआरसी डीएमआरसी में 1194 निम्नलिखित पदों के लिए युवा, गतिशील उमीदवारो से आवेदन आमंत्रित:
स्टेशन नियंत्रक / ट्रेन ऑपरेटर: 98 पदों,
वेतनमान: Rs.13500-25520
ग्राहक संबंध सहायक: 234 पदों,
वेतनमान: रु. 10,170-18,500
जूनियर इंजीनियर्स: 292 पदों (इलैक्ट्रिकल-89, इलेक्ट्रॉनिक्स-136, मैकेनिकल -35, सिविल-320,
वेतनमान: Rs.13500-25520
देखरेख: 570 पदों,
वेतनमान: 8000-14140
आवेदन कैसे करे
आवेदन करने के लिए डीएमआरसी वेबसाइट पर 11/03/2014 से 15/04/2014 ऑनलाइन आवेदन करे . आवेदन का प्रिंट आउट 22/04/2014 को या उससे पहले वांछित आवेदन शुल्क के साथ भेज दिया जाना चाहिए.
विवरण और ऑनलाइन आवेदन प्रारूप के लिए.देखे
https://eapplynew.com/dmrc2014/pages/dmrcindex.htm
रक्षा,
सरकारी,
DEFENSE
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)
गृह मंत्रालय (भारत सरकार)
आईटीबीपी में आशुलिपिक और अनुसचिवीय कर्मचारी की भर्ती
भारतीय नागरिकों से आईटीबी पुलिस (आईटीबीपी) में निम्नलिखित पदों को भरने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं:
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनोग्राफर): 25 पद
हेड कांस्टेबल (शैक्षणिक एवं तनाव सलाहकार): 50 पद
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय): 131 पद
आयु: 18-25 साल
आवेदन कैसे करें: निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2014 को या उससे पहले भेजा जाना चाहिए ( दूर दराज के क्षेत्रों के उमिद्वारो के लिए अंतिम तिथि 07/04/2014 है -)
चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन फार्म और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले प्रमाण पत्र की जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा विस्तार से देखे
https://itbpolice.nic.in/eKiosk/writeReadData/RectAd/SI_Stn_ESC_CM.pdf
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में एएसआई और हेड कांस्टेबल पदों की भर्ती
गृह मंत्रालय (भारत सरकार)
आईटीबीपी में आशुलिपिक और अनुसचिवीय कर्मचारी की भर्ती
भारतीय नागरिकों से आईटीबी पुलिस (आईटीबीपी) में निम्नलिखित पदों को भरने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं:
सहायक उप निरीक्षक (स्टेनोग्राफर): 25 पद
हेड कांस्टेबल (शैक्षणिक एवं तनाव सलाहकार): 50 पद
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय): 131 पद
आयु: 18-25 साल
आवेदन कैसे करें: निर्धारित प्रारूप में आवेदन की अंतिम तिथि 31/03/2014 को या उससे पहले भेजा जाना चाहिए ( दूर दराज के क्षेत्रों के उमिद्वारो के लिए अंतिम तिथि 07/04/2014 है -)
चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन फार्म और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने वाले प्रमाण पत्र की जानकारी के लिए विज्ञापन को पूरा विस्तार से देखे
https://itbpolice.nic.in/eKiosk/writeReadData/RectAd/SI_Stn_ESC_CM.pdf
तकनीकी,
दिल्ली
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान (NIELIT) देश भर में फैले केन्द्र में अपने मुख्यालय के लिए विभिन्न पदों के लिए उपयुक्त, योग्य, अनुभवी उमीद्वारो हेतु आवेदन आमंत्रित :
वैज्ञानिक डी: 03 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड पे Rs.7600 / -
वैज्ञानिक सी: 06 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड वेतन Rs.6600 / -
वैज्ञानिक सी (विपणन): 01 पद,
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड वेतन Rs.6600 / -
वैज्ञानिक बी: 18 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड पे Rs.5400 / -
तकनीकी अधिकारी: 04 पद
वेतनमान: रुपये. 9300-34800 ग्रेड वेतन Rs.4600 / -
वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 16 पद,
वेतनमान: रुपये. 9300-34800 ग्रेड वेतन Rs.4200 / -
तकनीकी सहायक: 04 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
जूनियर तकनीकी सहायक: 02 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.1900 / -
सहायक (लेखा): 02 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
सहायक: 04 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
जूनियर सहायक: 15 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.1900 / -
आशुलिपिक: 06 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
आवेदन शुल्क: Rs.800/600 (Rs.400/300) ऑनलाइन भुगतान किया जाना है.
04/03/2014 से 17/04/2014 तक NIELIT वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन:
आवेदन कैसे करें
जाये https://www.nielit.in/recruitments.aspx विवरण और आवेदन प्रारूप के लिए.
इलेक्ट्रॉनिक्स और विभिन्न पदों के लिए NIELIT द्वारा आवेदन आमंत्रित :

वैज्ञानिक डी: 03 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड पे Rs.7600 / -
वैज्ञानिक सी: 06 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड वेतन Rs.6600 / -
वैज्ञानिक सी (विपणन): 01 पद,
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड वेतन Rs.6600 / -
वैज्ञानिक बी: 18 पद
वेतनमान: रुपये. 15600-39100 ग्रेड पे Rs.5400 / -
तकनीकी अधिकारी: 04 पद
वेतनमान: रुपये. 9300-34800 ग्रेड वेतन Rs.4600 / -
वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 16 पद,
वेतनमान: रुपये. 9300-34800 ग्रेड वेतन Rs.4200 / -
तकनीकी सहायक: 04 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
जूनियर तकनीकी सहायक: 02 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.1900 / -
सहायक (लेखा): 02 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
सहायक: 04 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
जूनियर सहायक: 15 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.1900 / -
आशुलिपिक: 06 पद,
वेतनमान: रुपये. 5200-20200 ग्रेड वेतन Rs.2400 / -
आवेदन शुल्क: Rs.800/600 (Rs.400/300) ऑनलाइन भुगतान किया जाना है.
04/03/2014 से 17/04/2014 तक NIELIT वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन:
आवेदन कैसे करें
जाये https://www.nielit.in/recruitments.aspx विवरण और आवेदन प्रारूप के लिए.